छत्तीसगढ़

विकासखण्ड स्तरीय स्वच्छता ही सेवा का कार्यक्रम आयोजित

मोहला, अक्टूबर 2023। मानपुर विकासखण्ड अंतर्गत 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत खड़गांव में विकासखण्ड स्तरीय स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया गया। यह कार्यक्रम 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक 58 पंचायतों में स्वच्छता संबंधि कार्यक्रम किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता संबंधि ड्राईंग रंगोली, निबंध, तत्कालीन भाषण का आयोजन किया गया एवं जनपद अध्यक्ष श्री दिनेश शाह मंडावी के द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाया गया ट्रायसिकल को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। सरोली से भारत माता वाहनी समूह, डोकला से खुशी समूह, पुसेवाड़ा से गंगा समूह, बोरिया से गणेश समूह एवं खड़गांव से महिला समूहों को स्वच्छाग्राही व उत्कृस्ट कार्य के लिए प्रतिक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उसी प्रकार ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी विश्वकर्मा, शिवम द्वितीय स्थान, रंगोली में प्रथम स्थान सालिनी, द्वितीय स्थान पुनम धुर्वे, निबंध लेखन में प्रथम स्थान प्रिन्सी ठाकुर, द्वितीय स्थान झामेस पटवा, स्वामी आत्मानंद स्कूल से प्रथम स्थान प्रेरणा साहू, द्वितीय स्थान भाविका मंडावी, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गीता पटेल, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती सोमिन बाई, खड़गांव स्कूल से उदय निर्मल, खडग़ांव सरपंच श्री राजा राम मरापी, सचिव श्री पिताम्बर जामडे रोजगार सहायक श्री टीका राम साहू इन सभी के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रमों में स्वच्छता पर उत्कृष्ट कार्य लिए प्रतिक चिन्ह प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम एवं आसपास के ग्रामों से आये कुल 20 वृद्धजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। जनप्रतिधियों एवं प्रशासनीक अधिकारी के द्वारा उद्बोधन के माध्यम से स्वच्छता के चरणों के बारे में बताया गया एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक रह कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष श्री दिनेश शाह मंडावी, जनपद उपाध्यक्ष शाहिदा खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मोहम्मद हनीश खान, जनपद सदस्य श्री चाणक्य मेरिया, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कौरजी, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना दुर्गम, विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक श्री रामकुमार विश्वकर्मा, क्षेत्रीय समन्वयक श्री चंदन सिंह राजपुत, श्री नील कमल कश्यप, सरपंच श्री राजा राम मरापी, बोरिया सरपंच श्री बृज लाल दुग्गा, हथरा सरपंच श्री नवल सिंह मंडावी, कोसमी के पूर्व सरपंच श्रीमती तारा बाई मंडावी, खड़गांव के उपसरपंच श्री तोमन लाल साहू, परिवेक्षक प्रमीला साहू, पी.आर.पी. चन्द्रकली साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सूत्रधार स्वच्छ भारत मिशन से श्री प्रेमनारायण कौशल एवं श्री अनिल शर्मा का कार्य सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *