कवर्धा, 27 सितम्बर 2023। जिला अंतर्गत पशुओं के प्रति होने वाली क्रूरता, निर्दयता तथा अनुचित व्यवहार को रोकने एवं नियंत्रित करने एवं उचित परामर्श प्रदान करने के लिए कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के उपाध्यक्षता में पशु क्रूरता निवारण समिति का गठन किया गया है।
समिति के माध्यम से जिला अंतर्गत पशुओं के प्रति होने वाली क्रूरता, निर्दयता तथा अनुचित व्यवहार को रोकने एवं नियंत्रित करने, पशु क्रूरता करने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखने, सचेत करने, असहाय पशुओं के उचित व्यवस्थापन, पशु हिंसा एवं क्रूरता के विरूद्ध व्यापक प्रचार-प्रसार तथा पशुओं के हित में मार्गदर्शन एवं उचित परामर्श प्रदान करने का कार्य किया जाएगा।
पशु क्रूरता निवारण समिति में सचिव उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. एसके मिश्रा, कोषाध्यक्ष प.चि.स.श., प्रभारी-जिला पशु चिकित्सालय, पदेन सदस्य वन मण्डलाधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह, मु.न.पा. अधिकारी, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत समस्त, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमके गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहनलाल साहू, प.चि.स.श., प्रभारी पशु चिकित्सालय, प.चि.स.श., प्रभारी-योजना शाखा, कार्या. उपसंचालक, प.प.चि.स.श., प्रभारी-चलित पशु चिकित्सा इकाई, अध्यक्ष, श्री राधामाधव गौशाला सेवा समिति, छपरी, अध्यक्ष, श्री कृष्ण गोपाल गौशाला, गौरकांपा, श्री रत्नेश लूनिया, जैन समाज, श्री नीरज मंजीत छाबड़ा, लायंस क्लब को बनाया गया है।