छत्तीसगढ़

आयुष्मान मेला में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जा रही है स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं की जानकारी

स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने 2 अक्टूबर से आयोजित होंगे आयुष्मान सभा

      गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 सितंबर 2023/ जिले में सभी 65 आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में आयुष्मान मेला आयोजित कर स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव ने बताया कि स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं के बारे मे जागरूकता बढ़ाने और हर गांव में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने आयुष्मान भवः अभियान की योजना बनाई है। इसका शुभारंभ 13 सितंबर 2023 को किया गया है। यह अभियान 31 दिसंबर तक निरंतर जारी रहेगा। आयुष्मान भवः 3 घटकों वाला एक व्यापक अभियान है। पहला घटक आयुष्मान आपके द्वार 3.0 है, यह 17 सितंबर 2023 से चल रहा है। इसके अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जा रहा है।
      अभियान का द्वितीय घटक आयुष्मान मेला है, यह 17 सितंबर से चल रहा है। इसके अंतर्गत आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में सप्ताह पर मेला आयोजित कर गैर संचारी रोग, क्षय रोग, कुष्ठ रोग, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। इसके साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, नाक कान गला रोग, चर्म रोग, दंत रोग आदि की जांच एवं आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। आयुष्मान भव अभियान का तृतीय घटक में 02 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा वार्ड में आयुष्मान सभा आयोजित कर स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *