छत्तीसगढ़

डिप्टी कलेक्टर श्री महेश्वरी ने किया सरिया और बरमकेला के 25 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 1 सितंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर श्री टी आर महेश्वरी ने जिले के बरमकेला और सरिया क्षेत्र के 25 मतदान क्रेन्द्रों में जाकर भारत निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्रवाई का निरीक्षण किया।

डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी, तहसीलदार शनिराम पैकरा और हल्का पटवारी की टीम ने  मतदान केन्द्रों में निर्वाचन नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्रवाई का निरीक्षण किया। सरिया, बरपाली, सण्डा और बरमकेला सहित 25 मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर उपस्थित बीएलओ, अभिहित अधिकारियों से द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली। नए मतदाता को जोड़ने के लिए प्रेरित करने कहा। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश के अनुरूप मतदान केदो में शौचालय,रैम्प, बिजली, पंखा, शेड, पेयजल की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *