वनांचल क्षेत्रों में बैगा निवासी मतदान जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होकर बैगानी भाषा में मतदान के लिए कर रहे जागरूक कवर्धा, 11 अगस्त 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत किए जा रहे है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल बोड़ला में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इसके साथ ही पोस्टर एवं रंगोली के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही वनांचल क्षेत्रों में बैगा निवासी मतदान जागरूकता कार्यक्रम स्वीप में शामिल होकर बैगानी भाषा में मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। शाला के प्राचार्य ने मतदाता जागरूकता, स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने ”वोट दे बर जाना हे, चुनई तिहार मनाना हे” के थीम पर हाई स्कूल के विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। निर्वाचन में मतदान के लिए 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने और शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नए युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने और लोकतंत्र में भागीदारी निभाने हाई स्कूलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रंगोली, चित्रकला, पोस्टर एवं स्लोगन से किया जागरूक, दिया मतदान का संदेश स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल बोड़ला के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक कलाओं को परिचय देते हुए मतदान के लिए प्रेरित करने वाले आकर्षक रंगोली, चित्रकला, पोस्टर बनाएं और नारा लेखन किया। जिसमें आगामी निर्वाचन में मतदान की अपील की गई। विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों और अन्य नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिका सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।श्रीमती फूलबाई रठुड़िया बैगा ने बैगानी भाषा में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की वनांचल क्षेत्रों में बैगा निवासी मतदान जागरूकता कार्यक्रम स्वीप में शामिल होकर बैगानी भाषा में मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। जिले की श्रीमती फूलबाई रठुड़िया बैगा ने बैगानी भाषा में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। उन्होंने चुनाई तिहार में अपनी भागीदारी निभाई है। बतादे की कबीरधाम जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा निवासरत है। जिला प्रशासन द्वारा शत प्रतिशत मतदान और लोकतंत्र मजबूत बनाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम डालामौहा की बैगा महिला ने अपने समुदाय के लोगो को अपनी स्थानीय बैगानी बोली में सन्देश पहुचा रही है।
संबंधित खबरें
103 बोरी अवैध धान के साथ एक ट्रैक्टर जब्तअवैध धान परिवहन का मामला, मंडी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
रायगढ़, दिसम्बर 2024/sns/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी का कार्य तेजी से चल रहा है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में अंतर्राज्यीय अवैध धान परिवहन एवं अवैध धान पर रोक लगाने हेतु चेक पोस्ट एवं जांच दल का गठन किया गया है। जिनके द्वारा […]
शत प्रतिशत बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने के संकल्प के साथ भोपालपटनम में आयोजित हुआ जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव
मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर विधायक श्री विक्रम मंडावी पालकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को किया संबोधित बीजापुर 01 जुलाई 2023- शिक्षा के महत्व को बताते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने भोपालपटनम में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि […]
दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चों के लिए शिक्षा का सफर अब होगा आसान : मुख्यमंत्री श्री साय
दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चों के लिए शिक्षा का सफर अब होगा आसान : मुख्यमंत्री श्री साय मुख्यमंत्री श्री साय ने रायपुर और बिलासपुर के डे-स्कॉलर विशेष बच्चों के लिए निःशुल्क बस सेवा का किया शुभारंभ रायपुर 1 मई 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास परिसर से दृष्टि एवं श्रवण बाधित […]