सुकमा, 10 अगस्त 2023/ कुम्हाररास स्थिति पॉलिटेक्निक कॉलेज सुकमा में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के सिविल व मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल ब्रांच में सत्र 2023-24 में प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की गई है। प्रथम वर्ष के लिए प्रथम चरण में आवेदन 11 से 15 अगस्त तक तथा द्वितीय चरण में 22 से 26 अगस्त तक कार्यालीयन समय में कर सकते हैं। वहीं द्वितीय वर्ष के लिए 17 से 21 अगस्त, द्वितीय चरण में 28 से 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों के लिए संस्था में ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए संस्था में उपस्थित होकर अथवा मोबाइल नंबर 8839808532, 7999063380 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही डब्ल्यु डब्ल्यु डब्ल्यु डॉट जीपीओएलवॉय सुकमा डॉट इन तथा डब्ल्यु डब्ल्यु डब्ल्यु डॉट सीजीडीटीई रायपुर डॉट सीजी स्टेट डॉट जीओवी डॉट इन का भी अवलोकन कर सकते हैं।