छत्तीसगढ़

लोकार्पण तथा शिलान्यास

अम्बिकापुर 8 अगस्त 2023/ विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के अवसर पर 143.48 करोड़ रुपए के लागत के 136 कार्यों का लोकार्पण तथा 190.75 करोड़ रुपए के 133 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।
लोकार्पण- कार्यक्रम में 143.48 करोड़ रुपए के लागत के 136 कार्यों का लोकार्पण किया जाना है। जिनमें वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के 4.70 करोड़ रुपए की लागत के 07 कार्य, आदिम जाति कल्याण विभाग के 3.30 करोड़ रुपए की लागत के 35 कार्य का लोकार्पण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण सम्भाग अम्बिकापुर के 111.29 करोड़ रुपए की लागत के 18 कार्यों में मुख्य रूप से जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम तोलगा के करोंदी झापरपारा पी.एम.जी.एस.वाई. सड़क से डीग्गीपारा होते हुए नवापारा खुर्द तक मार्ग निर्माण पुल पुलियों सहित लं. 5.00 कि.मी जिसकी लागत 6.97 करोड़ रुपए, जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम मरैया तथा सितकालो के मरैया से बटपरगा-सितकालो होते हुए मतरिंगा पी. एम.जी.एस. चाई. सड़क तक मार्ग का निर्माण पुल पुलिया सहित ल. 4.70 कि.मी.लागत 09 करोड़ रुपए,  जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम कुंवरपुर लटोरी बाजार पारा कंचनपुर में कुंवरपुर से नहर रोड लटोरी बाजार पहुंच मार्ग  लं. 5.75 कि.मी. पुल पुलिया सहित लागत 8.08 करोड़ रुपए, जनपद पंचायत मैनपाट के बिसरपानी से उल्टापानी  होते हुए सुपलगा मार्ग निर्माण 5.70 कि.मी. पुल पुलिया सहित लागत 12.69 करोड़ रुपए, नगर निगम अम्बिकापुर के दरिमा मैनपाट मार्ग (कि.मी. 3 से एवं 13 से 14) कुल ल. 7.00 कि.मी. का उन्नयन एवं नवीनीकरण लागत 8.06 करोड़ रुपए, नगर पंचायत सीतापुर मैनपाट के चलता से हर्रामार तक सड़क निर्माण लं. 20. 00 कि.मी. (वास्तविक लं. 8.00 कि.मी.) पुल पुलिया सहित लागत 12.10 करोड़ रुपए, जनपद पंचायत सीतापुर के लालमाटी पथरई से सरमना पहुंच मार्ग में नाण्ड नदी पर पुल निर्माण कार्य लागत 8.9176 करोड़ रुपए तथा अन्य कार्य शामिल है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 17.60 करोड़ रुपए की लागत के 64 कार्य, शिक्षा विभाग के 4.06 करोड़ रुपए की लागत के 03 कार्य में विकासखण्ड लुण्ड्रा के स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम विद्यालय गणवीरा में भवन का जीर्णोद्धार एवं आवश्यक सामग्री व्यवस्था लागत 1.38 करोड़ रुपए, विकासखण्ड सीतापुर के स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम विद्यालय भुसु में भवन का जीर्णोद्धार एवं आवश्यक सामग्री व्यवस्था लागत 1.38 करोड़ रुपए, विकासखण्ड उदयपुर  के स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम विद्यालय गणवीरा में भवन का जीर्णोद्धार एवं आवश्यक सामग्री व्यवस्था लागत 1.30 करोड़ रुपए के कार्य शामिल है। योजना मण्डल के 0.11 करोड़ रुपए की लागत के 04 कार्य, राजस्व विभाग के 0.60 करोड़ रुपए की लागत के 04 कार्य, आलू अनुसंधान केंद्र मैनपाट के 1.83 करोड़ रुपए की लागत के नवनिर्मित कार्यालय भवन आलू एवं समशीतोष्ण फल अनुसंधान केन्द्र, मैनपाट के नवीन कार्यालय भवन का निर्माण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।
शिलान्यास- कार्यक्रम में 190.75 करोड़ रुपए के लागत के 133 कार्यों का शिलान्यास किया जाना है। जिनमें वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के 0.960 करोड़ रुपए की लागत के 03 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के  92.59 करोड़ रुपए के 35 कार्य में सोलर पंप आधारित नलजल योजना के अंतर्गत उदयपुर एवं लखनपुर के 23 नलजल योजना लागत 8.240 करोड़ रुपए,  सोलर पंप आधारित नलजल योजना के अंतर्गत अम्बिकापुर लखनपुर एवं लुण्ड्रा  के 19 नलजल योजना लागत 8.390 करोड़ रुपए, सोलर पंप आधारित नलजल योजना के अंतर्गत अम्बिकापुर बतौली मैनपाट के 51 नलजल योजना लागत 26.360 करोड़ रुपए के कार्य तथा अन्य कार्य शामिल है।
आदिम जाति कल्याण विभाग के 21.00 करोड़ रुपए की लागत के 16 कार्य में अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास अम्बिकापुर के 2.886 करोड़ रुपए तथा अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रवास अम्बिकापुर के 2.886 करोड़ रुपए सहित अन्य कार्य शामिल है। लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण सम्भाग अम्बिकापुर के 68.71 करोड़ रुपए की लागत के 16 कार्य में सीतापुर के हर्रामार में माण्ड नदी का पुल पुलिया निर्माण कार्य लागत 11.307 करोड़ रुपए, जनपद पंचायत लुण्ड्रा के राता से डकई मार्ग का निर्माण लं. 4.00 कि.मी. लागत 5.950 करोड़ रुपए, अम्बिकापुर के पंचायत खाला के कदम चौक से कोरवा बस्ती तक सड़क निर्माण लं. 4.40 कि.मी के लागत 5.280 करोड़ रुपए, अम्बिकापुर के बिहीबाड़ी मिशन से गेल्हाचुवां 3.80 कि.मी. के 6.070 करोड़ रुपए, लुण्ड्रा के रा.रा. 43 रघुनाथपुर मुख्य मार्ग से बुलगा पहुंच मार्ग तक पक्की सड़क निर्माण लं. 5.00 कि.मी लागत 7.510 करोड़ रुपए, लुण्ड्रा के सत्तीघाट से करदोनी पहुंच मार्ग हेत पक्की सड़क निर्माण लं. 7.00 कि.मी. में निर्माण कार्य लागत 11.11 करोड़ रुपए, सीतापुर के ग्राम करदना – कदनई- समनिया तक सड़क निर्माण कार्य लं. 3.00 कि.मी. (पार्ट-2) निर्माण कार्य लागत 7.150 करोड़ रुपए सहित अन्य कार्य शामिल है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 4.58 करोड़ रुपए की लागत के 61 कार्य, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन सम्भाग क्रमांक 01 के  2.910 करोड़ रुपए की लागत के 02 कार्य में बांकीपुर जलाशल के हर कार्य का सुदृढ़ीकरण एवं स्ट्रक्चर निर्माण का कार्य 1.930 करोड़ रूपए कि लागत तथा अन्य कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *