रायगढ़, जुलाई2023/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में निर्देश दिये गये हैं। जिसके तहत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम 02 अगस्त 2023 बुधवार को किया जाएगा।
आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रपत्र-5 में नोटिस जारी करेगा एवं केवल अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में दावा/आपत्तियां प्राप्त करेंगे। इस पुनरीक्षण अवधि के दौरान अगले वर्ष 2024 की तिमाही अर्हता तिथियों के लिये कोई अग्रिम आवेदन प्राप्त नही किया जाएगा। 02 अगस्त 2023 दिन बुधवार को विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत समस्त मतदान केन्द्रों एवं विहित स्थानों में फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली की एक फोटोयुक्त मतदाता सूची की एक-एक प्रति तथा फोटो रहित मतदाता सूची की साफ्ट कापी नि:शुल्क प्रदाय किया जाएगा।
इसके साथ ही 02 अगस्त 2023 को ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन कर मतदाता सूची का संबंधित बूथ लेबल अधिकारी द्वारा बूथ लेवल एवं ग्राम स्तर पर निर्वाचक नामावली के सभी भागों का वाचन किया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर आने वाले सर्व संबंधित भागों की नामावली का वाचन संबंधित वार्ड /मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा। विधानसभा स्तर पर हायर सेकेण्ड्री स्कूल/ महाविद्यालयों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने एवं पुनरीक्षण संबंधी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।