छत्तीसगढ़

*मुख्यमंत्री और कांग्रेस सरकार की मुसीबत बढ़ाने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा आया उतर मैदान में, सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग*

जैसे-जैसे चुनाव समय नजदीक आ रहा है नियमितीकरण के संबंध में मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बयान मीडिया में आ रहे हैं। इससे कर्मचारियों में विरोधाभास उत्पन्न हो रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश के मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर प्रदेश के अनियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अधिकारियों को नियमित करने पत्राचार किया है। पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के पूर्व अपने घोषणापत्र में इनकी मांगों को शामिल किया था, जिसे लेकर सभी कर्मचारियों को काफी उम्मीदें और उत्साह थी, मगर मांगे पूरी नहीं हो सकी हैं।
विधानसभा मानसून सत्र के दौरान 20 जुलाई को संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों की मुलाकात मुख्यमंत्री जी से हुई, मुलाकात के दरमियान अनुपूरक बजट में डी ए और एचआरए संबंधित कर्मचारियों के लिए अन्य निर्णय लिए गए उसकी बधाई दिया गया। साथ ही नियमितीकरण करने के लिए भी अनुरोध किया गया।
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि गढ़पाले और प्रदेश सचिव श्री भूपेंद्र साहू जी ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी श्री कमल वर्मा, श्री महेंद्र सिंह राजपूत, श्री अनिल शुक्ला जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। महासंघ के प्रदेश सह सचिव श्री निलेश किरण जी ने कहा है कि सरकार ने छटनी नहीं किए जाने का भी उल्लेख अपने घोषणापत्र में किया है । इसके विपरीत हजारों की संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई है । सरकार संवेदनशीलता दिखाते हुए इन कर्मचारियों को विभाग में वापस लेकर अपने वादे अनुरूप कर्मचारियों के भरोसे के साथ भूपेश बघेल जी के भरोसे की सरकार की निष्ठा बनाए रखने का आग्रह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *