अम्बिकापुर, जुलाई 2023/ स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश हेतु विद्यार्थी संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय वेबसाईट पोर्टल पर 31 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। कुलपति की अनुमति से 14 अगस्त 2023 तक विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि यह सरगुजा संभाग का एकमात्र सरकारी अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय है। महाविद्यालय में विद्यार्थियों को बीएससी. बायो ग्रुप के साथ-साथ बायो के दो और भी विषय समूह सूक्ष्म जीव विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी विषय हैं।बायो ग्रुप के साथ-साथ गणित विषय समूह के भी दो ग्रुप गणित और आई.टी. है। महाविद्यालय में विद्यार्थियों हेतु शत प्रतिशत इन्फॉरमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी कक्षाएं एवं पर्यावरण अनुकूल परिसर ईको फ्रेंडली कैंपस उपलब्ध है। अनुभवी और उच्च गुणवत्ता से युक्त शिक्षक हाईटेक प्रयोगशाला, उच्च क्षमता वाला कम्प्यूटर लैब और वाई-फाई से युक्त कैम्पस, पूरे परिसर में सीसीटीबी युक्त कैमरे वैल्यू एडेड कोर्सेस के माध्यम से विद्यार्थियों में रोजगारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों हेतु शासकीय स्कॉलरशीप की व्यवस्था विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस और प्लेसमेंट सेल की भी व्यवस्था उपलब्ध है।प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु विशेष कोचिंग की भी जिला प्रशासन सरगुजा की तरफ से व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है।