छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार राजस्व एवं कृषि अधिकारियों द्वारा किया जा रहा फील्ड निरीक्षण, दलहन तिलहन की फसल पर किसानों से ली जा रही बीज की मांग

खरीफ की तैयारी, अन्य फसलों को बढ़ावा सहित समितियों में बीज-खाद की उपलब्धता पर लगातार समीक्षा जारी

अम्बिकापुर 21 जुलाई 2023/
जिला प्रशासन द्वारा जिले में वर्षा की स्थिति को देखते हुए कार्ययोजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही जारी है। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग तथा कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा  गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर धान के अलावा अन्य बीज की मांग तथा अन्य जानकारी एकत्र की जा रही है, इसके साथ ही नियमित बैठक कर समीक्षा भी जारी है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री कुन्दन के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर ने गुरुवार को राजस्व, कृषि तथा अन्य संबंधित विभागों की वर्चुअल बैठक लेकर समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन फील्ड भ्रमण कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान किसानों से चर्चा कर बीज मांग, फसल मांग, बोनी प्रतिशत, रकबा, खाद बीज की उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र करें तथा उन्हें प्रोत्साहन बीज के विषय में बताएं। खाद्य एवं बीज निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार किसानों की बीज मांग के आधार पर बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने एसडीएम को अपने स्तर पर तहसीलदारों, एसएडीओ, राजस्व निरीक्षकों, पटवारियों की बैठक लेकर नियमित समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए।

जिले में अब तक 139.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज- बैठक में भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी तहसीलों में 24 घण्टे के दौरान 2.1 मि. मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 5.3 मि.मी. औसत वर्षा लखनपुर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में जून से अब तक 139.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज़ की गई है। उन्होंने बताया कि 1 जून से 21 जुलाई 2023 तक तहसील अम्बिकापुर में 106.6 मिमी, तहसील दरिमा में 92 मिमी, तहसील लुण्ड्रा में 96.3 मिमी, तहसील सीतापुर में 259.4 मिमी, तहसील लखनपुर में 129.2 मिमी, तहसील उदयपुर में 119.9 मिमी, तहसील बतौली में 119.8 मिमी एवं तहसील मैनपाट में 190.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *