छत्तीसगढ़

जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं के निराकरण की कलेक्टर ने विभागवार की समीक्षा

*गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट की वास्तविक उपलब्धता और पोर्टल में एन्ट्री की गई मात्रा में मिलान नहीं होने पर जताई नाराजगी*

*चारागाहों में सब्जी बाड़ी विकसित  करने के निर्देश*

*प्राकृतिक आपदा से होने वाले जनहानि पर परिजनों को जल्द से जल्द सहायता राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश*

*कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक*

          गौरेला पेंड्रा मरवाही, जुलाई 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा बैठक में जनसमस्याओं एवं जनशिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होने गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट की वास्तविक उपलब्धता और पोर्टल में एन्ट्री की गई मात्रा में मिलान नहीं होने पर तीनों जनपद सीइओ के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की साथ ही इस संबंध में वरिष्ट कृषि विस्तार अधिकारियो को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने ग्राम पंचायतों, स्कूलो, आंगनबाड़ी केंद्रों, छात्रावासो आदि परिसरों में बनाए गए पोषण वाटिका मेंगौठानों से ही उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गौठानों से गोमूत्र की अधिक से अधिक बिक्री करने तथा जिले के सभी चारागाहों में नेपियर घास, औषधीय पौधों के साथ ही प्रत्येक चारागाहो में कम से कम 8 से 10 एकड़ में सब्जी भाजी लगाने के निर्देश दिए। शासकीय भवनों में रंगाई पुताई के लिए अच्छे रंगों का चयन कर रीपा उत्पादित गोबर पेंट का उपयोग करने कहा। इसके साथ ही नदी तट किनारे पौधरोपण करने उद्यान विभाग को निर्देश दिए।

              कलेक्टर ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के तहत नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को जिले के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर मतदान हेतु मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं को जागरूक करने और संवेदन एवम अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर जानकारी निर्धारित प्रपत्र में देने कहा। उन्होंने मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत रूमगा में निर्माणाधीन शासकीय वानिकी महाविद्यालय का निर्माण कार्य की प्रगति, खंन्ता में राशन दुकान के जीर्णोद्धार कार्य, मल्टीपर्पस स्कूल पेंड्रा में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्होने गौरेला स्थित रेल्वे ओवर ब्रिज में डीएमएफ मद से क्रेडा विभाग को जल्द से जल्द लाइटिंग की सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री मितान योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के तहत आम नागरिकों को जाति, आय, निवास, जन्म प्रमाण पत्र तथा जरूरी शासकीय दस्तावेज उपलब्ध कराने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।  

               कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदाओं जैसे आकाशीय बिजली, नदी-तालाब में डूबने, शर्पदंश तथा निर्माण कार्यो में दुर्घटनाओं से मृत्यु होने पर 24 घंटे के भीतर पीएम रिपोर्ट बनाने और उनके परिजनों को शासन द्वारा निर्धारित क्षतिपूर्ति-सहायता राशि जल्द-जल्द भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने नए शहरी स्वास्थ्य केद्र खोलने हेतु भूमि चिन्हांकन करने, रेड क्रास सोसायटी में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को जोड़ने के साथ ही आधार अपडेशन के बाद आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, संयुक्त कलेक्टर श्री आनंदरूप तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री नीतिश वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन आर चंद्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही श्रीमती प्रिया गोयल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार, तीनों जनपद सीईओ, दोनों नगर पालिका अधिकारी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *