मोहला 13 जुलाई 2023। 17 जुलाई को आयोजित हरेली तिहार मनाने और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर ने संबंधित सीईओ, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया है। जारी आदेशानुसार सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय विभाग प्रमुख को किसी भी एक कार्यक्रम में उपस्थित रहने कहा है। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में भी आयोजन कराने कहा गया है। गौठान में पशुओं की अधिक से अधिक उपस्थिति कराते हुए, चारा पानी की व्यवस्था कराने कहा गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने कहा गया है।
इसी प्रकार ग्राम वासियों की मान्यता अनुसार पूजा पाठ का कार्यक्रम कराने,
कृषक संगोष्ठी का आयोजन कराये जाने, पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन भी कराने कहा गया है।
इसी तरह 17 तारीख से छत्तीसगढ़ ओलंपिक का भी शुभारंभ करते हुए गौठान में प्रतीकात्मक रूप से 5, 6 खेल का आयोजन कराने कहा गया है। रोका छेका व्यवस्था के संबंध में प्रचार प्रसार करने कहा गया है।

