छत्तीसगढ़

-छत्तीसगढ़ी भाषा में काम काज किए जाने हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

-छत्तीसगढ़ी भाषा हमारी सांस्कृतिक विरासत की विशिष्ट पहचान.सचिव श्री अनिल कुमार भतपहरी

-छत्तीसगढ़ी भाषा में कामकाज कर आम जनता की मदद करें.कलेक्टर

मोहला 13 जुलाई 2023। छत्तीसगढ़ी राजभाषा में काम काज किए जाने हेतु आज जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण जनपद पंचायत मोहला के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव श्री अनिल कुमार भतपहरी ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों और साहित्यकारों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी राजभाषा की अपनी विशिष्ट पहचान और समृद्ध संस्कृति रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा बहुत ही सुरीली और आवाज मीठी है। छत्तीसगढ़ी भाषा की समृद्ध संस्कृति है। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय विभागों में छत्तीसगढ़ी भाषा में कामकाज कर लोगों के साथ सहजता से व्यवहार करने पर सभी काम कुशलता से होगा।
संचालक छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग श्री विवेक आचार्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाषा को समृद्ध करने का काम शासन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सबकी प्रयास से छत्तीसगढ़ी भाषा को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है।
कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा बहुत ही सहज और सरल है।  छत्तीसगढ़ी भाषा में काम काज किए जाने से हम जनता के और अधिक नजदीक पहुंच सकते हैं। छत्तीसगढ़ी राजभाषा में कामकाज होने से जनता जो उम्मीद लेकर आते हैं। उनका काम और आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का काम हम सबको मिलकर करना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी लोक पर्व  और तीज त्योहारों को मना कर छत्तीसगढ़ को समृद्ध राज्य बना सकते हैं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *