गौरेला पेंड्रा मरवाही, जुलाई 2023/ जनपद पंचायत अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा ने आज
जनपद पंचायत कार्यालय गौरेला परिसर में बिहान कैफेटेरिया का शुभारंभ किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने बताया कि जय मां सरस्वती महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित बिहान कैफेटेरिया में छत्तीसगढ़िया ब्यंजन व अन्य स्वादिष्ट पकवान कम दर में उपलब्ध रहेगा। एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत गौरेला में आये ग्रामीणजनों की सुविधा को ध्यान में रखकर बिहान कैफेटेरिया प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती सविता राठौर उपाध्यक्ष, बाला कश्यप, संतोष वर्मा, संतोष राठौर, दिनेश सिंह दाऊ,भीष्म नारायण नायक, सोहनलाल, अधिवक्ता गण, कार्यालयीन कर्मचारी, एन आर एल एम स्व-सहायता समूह के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।