छत्तीसगढ़

महिला एवं बाल विकास विभाग में आउटरीच वर्कर के संविदा पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

बीजापुर 04 जुलाई 2023- महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित एकीकृत बाल संरक्षण योजना (मिशन वात्सल्य) अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई के क्रियान्वयन हेतु संविदा पर आउटरीच वर्कर (संविदा) नियुक्ति हेतु 18 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट  www.bijapur.gov.in  पर एवं कार्यालय कलेक्टोरेट महिला एवं बाल विकास विभाग में संपर्क कर सकते है।

महिला पर्यवेक्षक भर्ती के लिए निःशुल्क क्लास

बीजापुर कैरियर एकेडमी मे नया बैच 06 जुलाई 2023 से प्रारम्भ
बीजापुर 04 जुलाई 2023- जिले के शिक्षित बेरोजगारों को उनके मनपसंद पदों पर चयन हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है। वहीं बीजापुर कैरियर एकेडमी (जिला प्रशासन की अभिनव पहल) महिला पर्यवेक्षक भर्ती को देखते हुए 06 जुलाई 2023 से नया बैच प्रारंभ की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय कैरियर एकेडमी बीजापुर नवोदय विद्यालय के पास जैतालूर रोड बीजापुर में सम्पर्क कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9425579793, 6261258889, 7999693304, 6260601846, 9723196563, 9399702155 इन मोबाईल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।

बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों को रोजगार के अवसर से जोड़ने प्लेसमेंट कैम्प का करें आयोजन -कलेक्टर

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
बीजापुर 04 जुलाई 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले के संचालित विकास कार्यो की गहन समीक्षा करते हुए समय-सीमा की बैठक में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए जिसके तहत अंदरूनी और सुदूर क्षेत्रों में ग्रामीणों के मांग के अनुरूप सीसी सड़क, नाली, सड़क, पुल-पुलिया स्वीकृत कर निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं आंगनबाड़ी, पीडीएस दुकान पंचायत भवनों के निर्माण कार्यो में गति लाने को कहा। प्रधानमंत्री आवास, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्वीकृत निर्माण कार्यो को जल्द पूर्ण कराने के लिए आवश्यक पहल करने को कहा। मतदाता सूची का अद्यतन करते हुए फार्म 6,7 एवं 8 के आवेदनों का निराकरण 10 जुलाई तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। वहीं नए मतदाताओं का अधिक से अधिक नाम जोड़ने एवं मताधिकार का उपयोगिता बताने, जागरूकता लाने के निर्देश दिए। लोक त्यौहार के परंपरा को मनाने एवं हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में गेड़ी का विक्रय सी-मार्ट के माध्यम से किया जाएगा। गेड़ी निर्माण के लिए वनमंडलाधिकारी श्री अशोक पटेल को पर्याप्त गेड़ी निर्माण कराने की बात कही। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन विगत वर्ष की भांति इस वर्ष शुरू होने वाली है। राज्य कार्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सफलतापूर्वक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन विभिन्न स्तरों मे करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग अर्न्तगत मलेरिया जांच में टेस्ट बढ़ाने, पाजिटिव्ह मरीजों का समुचित ईलाज कराने सहित मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु आवश्यक पहल करने, लोगो में जागरूकता लाने के निर्देश दिए। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त के

हितग्राहियों को मोटर साईकिल एवं डाटाएंट्री आपरेटर के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। शेष हितग्राहियों को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने को कहा। सभी रीपा केन्द्रों में वाई-फाई की स्पीड चेक करने, वाई-फाई जोन में बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने, विद्यार्थियों को फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्राकृतिक गोबर पेंट के उत्पादन एवं विक्रय में बढ़ोत्तरी करने, गौठानों मे गोबर खरीदी, वर्मी खाद का उत्पादन विक्रय सुनिश्चित करने सभी गौठानों में मौसमी साग-सब्जी का उत्पादन कराने सभी नोडल अधिकारी गौठानों मे आजिविका मूलक गतिविधियों का नियमित संचालन करने सहित गौठानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। केवल पात्र अभ्यथिर्याें को वनअधिकार पत्र प्र्रदान करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग के आस-पास के क्षेत्रों में जंगलों की कटाई अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध राजस्व वन एवं पुलिस विभाग संयुक्त कार्रवाई करने एवं वनों की कटाई पर अंकुश लगाने दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आरबीसी 6-4 के तहत मानव क्षति, पशुक्षति के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर मुआवजा प्रदान करने को कहा। बैठक में खाद-बीज का वितरण, स्कूलों के संचालन आंगनबाड़ी एवं स्वामी आत्मानंद स्कूलों के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती करने,  ई-कोर्ट में दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार सहित विभिन्न विषयों पर समीक्षा करते हुए समुचित क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक/549 दिनेश कुमार नेताम

07 जुलाई को होगा आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजनप्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण का किया जाएगा शुभारंभबीजापुर 04 जुलाई 2023- 07 जुलाई 2023 को रायपुर में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभांरभ किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 05 आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा। 07 जुलाई को आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन होगा जिसमें इकेवायसी, आयुष्मान कार्ड का वितरण, आयुष्मान कार्ड के संबंध में जन-जागरूकता एवं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव स्क्रीनिंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *