मेले में 5 संस्थानों द्वारा 86 पदों पर की जाएगी भर्ती
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 04 जुलाई, 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के मर्ग दर्शन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जीपीएम के सौजन्य से 5 जुलाई बुधवार को सवेरे 11बजे से शाम 4 बजे तक आईटीआई गौरेला में रोजगार मेला और लोन मेला का आयोजन किया गया है। मेले 5 संस्थानों द्वारा कुल 86 पदों पर भर्ती की जाएगी। मेले में बेरोजगारी भत्ता के पात्र आवेदक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राहियों के लिए स्वरोजगार हेतु लोन मेला में बैंक, उद्योग, अंतयाव्यवसायी, खादी ग्राम उद्योग विभाग लोन उपलब्ध कराने के लिए उपस्थित रहेंगे। रोजगार मेला में जिन संस्थानों द्वारा भर्ती की जाएगी, उनमें पिनाकी शोभा हॉस्पिटल पुराना गौरेला अमरकंटक रोड गौरेला, लहासिया देव फाउंडेशन त्रिवेणी बिहार अमरकंटक रोड गौरेला, नवा किसान बायो प्लांटेक लिमिटेड अशोक नगर नियर आरके पैट्रोल पंप बिलासपुर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस एबोन टेंपल होटल पेंड्रा और भारतीय मिष्ठान भंडार यूनिट होटल कला निकेतन रेलवे स्टेशन रोड गौरेला शामिल हैं।