बिलासपुर, 28 जून 2023/संभागायुक्त श्री भीम सिंह ने आज जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मस्तूरी में बनाए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने विद्यालय में बनाए गए मतदान केन्द्र 175 एवं 176 के बीएलओ से मतदाताओं के संबंध में एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने यह कार्य पूरी सजगता के साथ पूर्ण करने और पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने कहा। कमिश्नर ने मतदान केंद्रों में आधारभूत सुविधाएं जैसे दिव्यांगों के लिए बनाए गए रैम्प, पेयजल, फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था एवं शौचालय संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही मतदान केंद्रों में दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। संभागायुक्त ने एसडीएम से मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के बारे में मतदान केंद्र और मतदाताओं की संख्या के बारे में जानकारी ली। एसडीएम श्री शर्मा ने बताया कि मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 334 मतदान केंद्र है। कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 91 हजार 777 है। सभी वर्ग के मतदाताओं के लिए समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। विशेषकर दिव्यांगजनों के लिए मतदान केंद्रों में रैम्प का निर्माण किया गया है। केंद्रों में विद्युत एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था है। इस अवसर पर उपायुक्त द्वय श्रीमती अर्चना मिश्रा, श्री अखिलेश साहू, मस्तूरी एसडीएम श्री महेश शर्मा, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
116 बेटियों को मिली नोनी सशक्तिकरण योजना का लाभ
अम्बिकापुर, 16 सितंबर 2022/ मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना अंतर्गत जिले के श्रमिक परिवार के 116 बेटियों को श्रम विभाग द्वारा 20-20 हजार रुपए की आर्थिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 26 जनवरी 2022 से योजना की शुरुआत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत राज्य के पंजीकृत […]
जिला शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण में मिली कई अनियमितताएं 3 प्राचार्यों की वेतन रोकने तथा 2 व्याख्याताओं को कारण बताओ सूचना जारी
अम्बिकापुर, नवंबर 2022/ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने शुक्रवार को लुण्ड्रा विकासखंड के कई विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में अनियमितताएं पाई गई जिसके कारण 3 प्राचार्यों के वेतन अवरुद्ध करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। इसी प्रकार लापरवाही पर 2 व्याख्याताओं को भी कारण बताओ […]
शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर-सेतगंगा में स्नेह सम्मेलन, वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
कार्यक्रम में कलेक्टर-एसपी हुए शामिल, लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करने विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित मुंगेली मार्च 2025/sns/ शासकीय नवीन महाविद्यालय, फास्टरपुर-सेतगंगा में स्नेह सम्मेलन, वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल […]