छत्तीसगढ़

जिले में पीईटी व पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा 25 जून को आयोजित

परीक्षा के सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक पर्यवेक्षक किए गए नियुक्त कोरबा 23 जून 2023/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित होने वाले पीईटी व पीपीएचटी परीक्षा जिले में 25 जून 2023 को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में पीईटी की परीक्षा पूर्वान्ह 09 बजे से 12.15 बजे तक और द्वितीय पाली में पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से 5.15 बजे तक आयोजित किया जायेगा। जिले में पीईटी की परीक्षा हेतु 02 एवं पीपीएचटी परीक्षा के लिए 03 केन्द्र बनाया गया है। पीईटी की परीक्षा में कुल 1006 परीक्षार्थी शामिल होंगें। इसी प्रकार पीपीएचटी परीक्षा में कुल 1516 परीक्षार्थी शामिल होंगें। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के दिशा-निर्देश में परीक्षा के सुचारू संपादन व जिला कोषालय कोरबा से परीक्षा केन्द्र के लिए गोपनीय सामग्री प्राप्त करने व परीक्षा समाप्ति पश्चात उत्तर पुस्तिका एवं अन्य सामग्री अपने निगरानी में सील्ड कराकर समन्वयक केंद्र में जमा करने हेतु विभिन्न अधिकारियों को प्रशासनिक पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत परीक्षा केंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी झगरहा हेतु सहायक अभियंता छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण श्री झिलन प्रसाद कुर्रे, गवर्नमेंट इव्हीपीजी कॉलेज रजगामार हेतु सहायक सांख्यिकी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा श्री एम. आर. डहरिया एवं सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल सीएसईबी कोरबा ईस्ट हेतु सहायक अभियंता विद्युुत सुरक्षा उप संभाग कोरबा श्री बी.एन. सिंह को प्रशासनिक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *