अम्बिकापुर, 13 जून 2023/ सुचिता पण्डो 12वीं तक पढ़ाई की है और अभी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। वर्तमान में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल विशेष पिछड़ी जनजातियों जातियों के लिए नौकरी देने की घोषणा की गई थी । जिसके तहत उन्हें सहायक शिक्षक के पद पर नौकरी मिली है वह बहुत खुश है। वह बताती है कि उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, खेती किसानी करते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री के पहल से उन्हें नौकरी मिल गयी है। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापन किया है।
सरगुजा के प्रकाश पण्डो शासकीय नौकरी की बात करने पर मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं कि मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं सरकारी नौकरी कर पाऊंगा लेकिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रयास से मुझे और पंडो समाज के अन्य युवाओं को नौकरी मिली है। इससे पूरा समाज उत्साहित है। मुझे उम्मीद है कि हमारा समाज अब प्रेरणा लेकर पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा और हम सब भी इसमें भरपूर योगदान देंगे। मैं मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करता हूं जो उन्होंने अपने अपने हाथों से मुझे शासकीय सेवा का नियुक्ति पत्र दिया है।
प्रगति पण्डो को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति मिली है। ग्राम बढ़नीझरिया, अंबिकापुर ब्लॉक की रहने वाली प्रगति सरकारी नौकरी मिलने से बेहद खुश है। चर्चा के दौरान बताया उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें सरकारी नौकरी मिलेगी लेकिन मुख्यमंत्री के विशेष पहल से विशेष पिछड़ी जनजातियों की नौकरी मिली है। मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापन किया है। उन्होंने कहा कि समाज के लिए काम करेंगे और समाज के लोगों को मुख्यधारा में जोड़ेंगे।