छत्तीसगढ़

निःशुल्क कोचिंग के लिए प्राक्चयन परीक्षा 12 जून को

– प्राक्चयन परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक की जाएगी आयोजित
– शासकीय महाविद्यालय मोहला एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय मोहला को बनाया गया परीक्षा केन्द्र
मोहला 09 जून 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की विशेष पहल से जिले के शिक्षित युवाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क कोचिंग प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए जिले के स्थानीय अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा 12 जून सोमवार को आयोजित किया जाएगा। प्राक्चयन परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्राक्चयन परीक्षा के लिए शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में रोल नंबर 23060001 से 23060310 तक तथा स्वामी आत्मानंद विद्यालय मोहला में रोल नंबर 23060311 से 23060590 तक केन्द्र बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राक्चयन परीक्षा ओएमआर एवं वैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न पुछे जाएंगे, जिसके पाठ्यक्रम में छत्तीसगढ़ व भारत का सामान्य ज्ञान, गणित तथा रिजनिंग, हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा, सामान्य विज्ञान तथा समसमायिकी विषय शामिल होंगे। अभ्यर्थी अपने साथ आधार कार्ड, फोटो युक्त पहचान पत्र और काला बॉलपांईंट पेन लेकर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होंगे। परीक्षा केन्द्र में मोबाईल, केलकुलेटर, घड़ी इत्यादि सामग्री वर्जित है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में एक घंटा पूर्व पहुंचना अनिवार्य है।  
उल्लेखनीय है कि जिले के स्थानीय युवाओं को यूपीएससी, सीजीपीएससी, सीजी व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग अनुबंधित निजी कोचिंग संस्था के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटि मद अंतर्गत गोदावरी पावर एवं इस्पात लिमिटेड के विशेष योगदान से जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग सुविधा प्रदान किया जा रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *