गौरेला पेंड्रा मरवाही, 06 जून 2023/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर द्वारा जिले के निर्वाचन कार्यालय हेतु सहायक ग्रेड-तीन के 5 संविदा पदों पर और कलेक्टर दर पर भृत्य के 3 पदों पर 6 माह (1 जून से 30 नवंबर 2023 तक) के लिए भरे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के आरक्षण रोस्टर अनुसार रोजगार कार्यालय के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंको के मेरिट एवं कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाना है। अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। सहायक ग्रेड तीन के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से 10़2 परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा तथा कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग का 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति के संबंध में परीक्षा ली जाएगी। भृत्य पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 5वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। रोजगार कार्यालय के माध्यम से प्राप्त अभ्यर्थियों की सूची अनुसार समस्त अभ्यर्थियों को डाक एवं दूरभाष द्वारा सूचना जारी किया जाएगा। दस्तावेजों के सत्यापन के लिए भृत्य पद के लिए 7 जून तथा सहायक ग्रेड-3 के लिए 8 जून 2023 निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधि प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज जैसे रोजगार पंजीयन, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित दिवस में जिला निर्वाचन कार्यालय, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में पहुंचना होगा।
संबंधित खबरें
रबी वर्ष की समीक्षा एवं खरीफ वर्ष कार्यक्रम निर्धारण हेतु संभागीय समीक्षा बैठक 28 अप्रैल को
बिलासपुर, 21 अप्रैल 2023/रबी वर्ष 2022-23 की प्रगति की समीक्षा तथा खरीफ वर्ष 2023 के कार्यक्रम निर्धारण हेतु कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग की संभागीय बैठक 28 अप्रैल को सवेरे 10 बजे से जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।बैठक में बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के संभागायुक्त, पंजीयक […]
जिला स्तरीय वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न
दुर्ग, 08 जुलाई 2025/sns/- जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आज जिला स्तरीय वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले में ’’एक पेड़ मां के नाम 2.0’’ अभियान की गति में तेजी लाने पर जोर दिया गया। बैठक में एजेंडावार इको क्लब फॉर […]
*10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों का कलेक्टर ने किया सम्मान*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 12 मई 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया द्वारा आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में हाईस्कूल एवं हायर-सेकेण्डरी परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उपहार एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। जिले में हायर सेकेण्डरी परीक्षा में जिला स्तर पर सेजेस पेण्ड्रा की कु. शबा परवीन […]