छत्तीसगढ़

*पर्यावरण दिवस पर जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर किया गया साफ-सफाई और पौध रोपण*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 05 जून 2023/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर साफ-सफाई और पौध रोपण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पर्यटन समितियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ भी ली। जिला प्रशासन के सहयोग से प्रमुख पर्यटन स्थल राजमेरगढ़, धनपुर, गगनई, लक्ष्मण धारा, झोझा के पर्यटन समिति के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान चलाया, पौधरोपण किया एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ भी ली।         बता दें कि जिले के मुख्य पर्यटन स्थलों पर स्थानीय युवाओं को समुदाय पर्यटन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके। साथ ही साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सके। स्थानीय पर्यटन समितियों की जिम्मेदारी और जवाबदारी है कि वे पर्यटन स्थलों को साफ सुथरा एवं संरक्षित रखें। पर्यावरण दिवस पर आज पर्यटन समिति के सदस्यों के अलावा अधिकारी-कर्मचारी, सरपंच, सचिव, ग्रामीण और आर्य प्रेरणा समिति के सदस्य उपस्थित थे। सभी ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी। सभी ने शपथ भी ली कि वे पर्यटन स्थलों को साफ सुथरा रखेंगे नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाएंगे एवं पर्यटकों को भी इको टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *