छत्तीसगढ़

*गौठान में वर्मी कम्पोस्ट की लाभांश राशि से बकरी पालन करके अतिरिक्त कमाई कर रही है समूह की महिलाए*

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 29 मई 202 3/ पेंड्रा विकासखंड के स्वावलंबी गौठान बारीउमराव में वर्मी कम्पोस्ट की लाभांश राशि से बकरी पालन करके समूह ही महिलाएं अतिरिक्त कमाई कर रही है। गौठानों में मल्टीएक्टीविटी होने से दूसरों के खेतों में रोजी मजदूरी का काम करने वाली महिलाएं अब विभिन्न गतिविधियों से जुड़कर स्वयं और परिवार की अजीविका को सुदृढ़ बना रही है। इस गौठान में नंदनी महिला स्व सहायता समूह ने शुरू में 5 ग्रीन बैग एवं 5 वर्मी कंपोस्ट टांकों में वर्मी कंपोस्ट बनाना शुरू किये थे। वर्तमान में 24 वर्मी कंपोस्ट टैंक में गोबर खरीदी कर गुणवत्ता पूर्ण वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन एवं पैकिंग कर गौठान समिति, जिला सहकारी समिति, उद्यान विभाग, कृषि विभाग एवं स्थानीय किसानों को नगद एवं परमिट पर उपलब्ध करा रहें हैं। समूह द्वारा अब तक 16 हजार 480 रुपये की लागत से 4 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन किया गया। इससे समूह को 1 लाख 19 हजार 203 रुपए प्राप्त हुआ। प्राप्त लाभांश राशि से सामूहिक रूप से बकरी पालन का कार्य कर रहें है। प्रारंभ में 24 हजार रुपए लागत लगाकर 4 बकरी से शुरू किए थे, अब 9 बकरी हो गई है। इसके अलावा समूह द्वारा मछली पालन एवं टेंट व्यवसाय का भी संचालन किया जा रहा है। भविष्य में नंदिनी महिला स्व सहायता समूह द्वारा गौठान में औषधि व पुष्प रोपण करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *