बीजापुर, 08 मई 2025/sns/ – उप निदेशक इंद्रावती टाईगर रिजर्व श्री संदीप बल्गा (आईएफएस) ने बताया कि इंद्रावती टाईगर रिजर्व के मद्देड़ बफर परिक्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक 826 में व्यपवर्तित 3.7 हे. वन भूमि के 1.9545 हे. क्षेत्र में कोरण्डम खदान स्थित है। खदान हेतु वन भूमि व्यपवर्तन ( Diversion) के द्वितीय चरण की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा 31 जनवरी 2007 को जारी किया गया है। 24 अगस्त 2018 को प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा खदान क्षेत्र के वृक्षों के विदोहन अनुमति जारी करते हुए 28 अगस्त 2018 को कोरण्डम खनिज उत्खनन हेतु वन भूमि व्यपवर्तन की अनुमति दिया गया है। व्यपवर्तन के शर्तों का पालन करते हुए सी.एम.डी.सी. द्वारा राज्य कैम्पा निधि में कुल 50 लाख 61 हजार 6 सौ 89 रूपये जमा किया गया तथा विभाग द्वारा फरवरी-मार्च 2023 में विदोहन कार्य पूर्ण किया गया है।
वर्तमान में सी.एम.डी.सी. मुख्यालय रायपुर द्वारा 31 दिसम्बर 2024 को सी. एम.डी.सी., मेसर्स एन.सी. नाहर एवं मेसर्स छ.ग. कोरण्डम माईन्स लि. के मध्य निष्पादित ज्वाईन्ट वेन्चर एग्रीमेंट के तहत छ.ग. कोरण्डम माईन्स लि. दुर्ग को खनन हेतु Unequivocal working rights प्रदाय कर खनन कार्य प्रारंभ करने अधिकृत किया गया है। अनुबंध के शर्तों के अधीन छ.ग. कोरण्डम माईन्स दुर्ग द्वारा खदान स्थल पर Site clearance का कार्य करवाया जा रहा है तथा खनिज उत्पादन का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। कार्य के दौरान किसी प्रकार के नये वृक्षों की कटाई नहीं किया गया तथा चिन्हित खदान सीमा के अंदर ही कार्य किया जा रहा है।