सारंगढ़ बिलाईगढ़ 26 मई 2023/कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी आज शासकीय आईटीआई सारंगढ़ द्वारा आयोजित प्रथम स्तर के कार्यशाला और कोर्स काउंसिलिंग कार्यक्रम में शामिल हुई। यह आयोजन जिले के भटगांव और सरिया आईटीआई में भी आयोजित की गई। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं को उनके स्वरोजगार के लिए कोर्स काउंसिलिंग और कार्यशाला में कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने युवाओं को कौशल विकास कर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कहा। कार्यशाला में युवाओं को प्रशिक्षकों ने कोर्स करने के बाद संभावित रोजगार के अवसर की जानकारी दी।
कार्यशाला में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान), छत्तीसगढ़ हर्बल्स, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार अंतर्गत कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित स्वयं के उद्यम या उद्योग स्थापना, ग्रामीण उद्यमी प्रशिक्षण विकास योजना, कृषि यंत्र वितरण, पौनी पसारी योजना, राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना, कुक्कुट इकाई वितरण योजना, मत्स्य और मशरूम उत्पादन आदि के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर की जानकारी दी गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, उद्यानिकी, वाणिज्य एवं उद्योग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से स्वरोजगार दी जाएगी। द्वितीय स्तर का कार्यशाला और कोर्स काउंसिलिंग कार्यक्रम 1 जून 2023 को होगी। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 3050 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत हुआ है, जिनका कौशल विकास अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना है ताकि वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें। इस अवसर पर रोजगार अधिकारी, सीईओ जनपद पंचायत सारंगढ़ अभिषेक बनर्जी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।