छत्तीसगढ़

दिव्यांग शिविर में हो रही है गंभीर बीमारियों की आइडेंटीफाई

कलेक्टर ने सभी गंभीर मरीजों की आईडेंटीफाई करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने कहा उपचार योग्य सभी पीड़ितों को होगा बेहतर उपचार

कलेक्टर ने पंडरिया में आयोजित दिव्यांग शिविर का अवलोकन किया और पीड़ितों से चर्चा कर हाल-चाल जाना

कवर्धा, 23 मई 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के विशेष पहल पर जिले में दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके, उनके विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में दिव्यंगजनों का प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, एंव यूडी आईडी कार्ड पंजीयन, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और 18 वर्ष पूर्ण कर चुके दिव्यांगजनों का मतदाता परिचय पत्र बनाया जा रहा है। इसके अलावा दिव्यांगजनों को विशेष स्वास्थ्य परीक्षण भी कराए जा रहे है। कलेक्टर श्री महोबे ने आज पंडरिया के सामुदायिक भवन में आयोजित दिव्यांगजनों के विशेष स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया और वहां आए सभी दिव्यांगजनों से चर्चा की। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को शिविर में उपचार कराने आए सभी मरीजों का रिकार्ड रखने के निर्देश दिए। खासकर गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों का नाम, उनके निवास स्थान, बीमारी का स्वरूप, उनके संपर्क नम्बर और उपचार के दौरान क्या-क्या जांच हुई उनका रिकार्ड रखने कहा गया है, ताकि उपचार योग्य मरीजों को सही इलाज हो सके। कलेक्टर ने ऐसे गंभीर मरीजों का आयुष्मान कार्ड बनाने कहा है, ताकि उनका सफल उपचार करने में आसानी हो।
दिव्यांगजनों के लिए आयोजित विशेष शिविर में दिव्यांगजनों के अलावा सामान्य मरीज भी अपने इलाज कराने आ रहे है। इस शिविर में अस्थि बाधित, मनोरोग, शिशु रोग और नेत्र चिकित्सको द्वारा विशेष उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए 16 मई से 08 जून तक चार विकासखंडों के 8 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, निर्वाचन एवं अन्य विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। पंडरिया में आयोजित शिविर में जिसमें कुल 627 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। अस्थि बाधित के 228, श्रवण बाधित के 53, दृष्टि बाधित 65, मानसिक रूप से अविकसित 24 दिव्यांगजनो का प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं 58 दिव्यांगजनो का यूडीआईडी कार्ड के लिए पंजीयन किया गया। इसी प्रकार 28 दिव्यांगजनो का राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र 14 एवं 20 दिव्यांगजनो का आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड के लिए 137 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इस प्रकार शासन की विभिन्न योजनांतर्गत कुल 627 दिव्यांगजनो को लाभान्वित किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्रीमती अभिलाषा पण्डा, पंडरिया एसडीएम श्री डीएल डाहिरे, जनपद सीईओ श्री तरूण बघेल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वनील तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

बीरेन्द्र के उपचार के लिए जिला प्रशासन की विशेष पहल जारी

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने पंडरिया में दिव्यांग शिविर में आए बीरेन्द्र कुमार का विशेष जांच कर उनका सभी रिकार्ड रखने के लिए कहा है। उन्होने मरीज वीरेन्द्र से चर्चा कर उनका हाल-जाच भी जाना। बीरेन्द्र का स्वास्थ्य जांच डॉ सलील मिश्रा ने किया। डॉ मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बीरेन्द्र को त्वजा एवं तंत्रिकाओं संबंधित बीमारी की जानकारी मिली है। हालांकि उन्हांने उसके लिए विशेष जांच कराने के लिए भी कहा है। मरीज बीरेन्द्र के मुताबिक वह जन्म से स्वस्थ था। आचानक 16 वर्ष की उम्र में उनके त्वजा में खुजली सुजन होना शुरू हुआ। इसके चेहरे में विकृति आना शुरू हो गया। त्वाजा में अजीब की विकृति आ रही है। आज उनका उम्र 22 वर्ष है। कलेक्टर ने कहा कि अगर बीरेन्द का बीमारी उपचार योग्य है तो जिला प्रशासन द्वारा शासन की योजनओं से जोड़ कर उनका हर संभव इलाज कराया जाएगा। कलेक्टर ने उपचार के लिए राजधानी के चिकित्सकों से भी परामर्श लिया है।

अगला दिव्यांग शिविर 25 मई को रेंगाखार कला में

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि बोडला विकासखण्ड के सूदूर वनांचल ग्राम रेंगाखार जंगल में 25 मई दिन गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में दिव्यंगजनों का प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, एंव यूटी आईडी कार्ड पंजीयन, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और 18 वर्ष पूर्ण कर चुके दिव्यांगजनों का मतदाता परिचय पत्र बनाया जा रहा है। इसके अलावा दिव्यांगजनों को विशेष स्वास्थ्य परीक्षण भी होगा। उन्होने इस शिविर का लाभ लेने के लिए आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *