छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश

  • चिन्हांकित दुर्घटनाजन्य स्थल में स्पीड ब्रेकर, दिशा सूचक बोर्ड लगाने के दिए निर्देश
  • कलेक्टर ने पार्षद उप निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने कहा
  • कलेक्टर ने ली कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक
    मोहला 11 मई 2023। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एस जयवर्धन ने जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित क्षतिपूर्ति प्रकरणों के संबंध में कार्यवाही हेतु समन्वय बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया। कलेक्टर ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत के पार्षद उप निर्वाचन के संबंध में जानकारी ली। पार्षद उप निर्वाचन के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश तहसीलदार, एसडीओ और थाना प्रभारी को दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय जमीन में अतिक्रमण की शिकायत मिल रही है। शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करने से सार्वजनिक महत्व के कार्य बाधित होते हैं। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को अतिक्रमण की कार्यवाही करने से पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सूचित करने के निर्देश दिए। जिससे पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जा सके। उन्होंने शहर के चौक-चौराहों में पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को शाम के समय लगातार भ्रमण करने के निर्देश दिए। जिले में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के आपसी समन्वय से लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है। जिसकी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सराहना की।
    कलेक्टर श्री जयवर्धन ने निर्माणाधीन नेशनल हाइवे के कार्य को शीघ्र पूरा कराने के लिए उच्च अधिकारियों के साथ पत्र व्यवहार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिले में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए ऐसे चिन्हांकित दुर्घटनाजन्य स्थल में स्पीड ब्रेकर, दिशा सूचक बोर्ड लगाने कहा। उन्होंने जिले के स्टेट हाईवे अंबागढ़ चौकी से मानपुर रोड में स्पीड ब्रेकर, दिशा सूचक बोर्ड लगाने लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने नक्सल पीड़ित परिवारों को आंबटित सहायता राशि के संबंध में जानकारी समाचार पत्रों में देने कहा। चिटफंड के प्रकरणों के लंबित राशि को शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में नगर सैनिक बल की उपलब्धता के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को कार्यवाही करने कहा। धान सोसायटियों में कर्मचारियों के वेतन एवं खाद, बीज की उपलब्धता एवं वितरण को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुप्लेश कुमार, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमितनाथ योगी, कार्यपालिक दंडाधिकारी मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी, थाना प्रभारी मोहला, मानपुर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *