जगदलपुर, अप्रैल 2023/ कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने रबी फसल 2022-23 और खरीफ फसल कार्यक्रम निर्धारण वर्ष 2023 की संभागीय समीक्षा बैठक ली। जिसमें कृषि और संबद्ध विभागों की केन्द्रीय और राज्य प्रवर्तित योजनाओं की वित्तीय प्रगति तथा खरीफ वर्ष 2023 के प्रस्तावित कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने केसीसी के लिए संभाग में किए कार्य की सराहना करते हुए अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन कर हितग्राहियों को आवश्यक सहयोग के साथ शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त संचालक कृषि श्री ध्रुव सहित सभी जिलों से उपस्थित कृषि और संबद्ध विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर ने पशुपालन में टीकाकरण और एनआईपी, मत्स्य विभाग से मत्स्य बीज की आपूर्ति, उद्यानिकी विभाग से सामुदायिक बाड़ी व गोठान योजना से मल्टी एक्टीविटी, कृषि विभाग से मक्का उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और उठाव के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।