छत्तीसगढ़

धरती आबा जन जातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत गोढ़ी, चोरभट्ठी, पोटा पानी और पोंडी कला में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन आज

कोरबा, 17 जून 2025/sns/- धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 18 जून को विकासखंड कोरबा के ग्राम गोढ़ी कलस्टर में सम्मिलित ग्राम बेंदरकोना, डुमरडीह, भुलसीडीह, बुंदेली, गोढ़ी, गोड़मा, केसला, करमंदी, आंछीमार, करूमौहा, केराकछार, दरगा, मौहार, केरवा, ढेंगुरडीह, नकटीखार, पण्डरीपानी, पतरापाली, टेवानारा और ग्राम ठाकुरखेता के लिए हाईस्कूल गोढ़ी में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया है। इसी तरह विकासखंड करतला के ग्राम चोरभट्ठी कलस्टर में सम्मिलित ग्राम चोरभट्ठी, कछार, कलगामार, तराईमार, चांपा, मदवानी और चारमार के लिये ग्राम चोरभट्ठी, विकासखंड पाली के ग्राम पोटापानी कलस्टर में सम्मिलित ग्राम पोटापानी, डूमरकछार, अलगीडांड, बगधरीडांड, माखनपुर, बनबांधा और मादन के लिए ग्राम पोटापानी और विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम पोंड़ीकला कलस्टर में सम्मिलित ग्राम पनगंवा, समलाई, पिपरिया, पोंड़ीकला, धौंरामुड़ा, पुटीपखना, बीजाडांड, सेन्हा, बेलहिया, सिर्री के लिए ग्राम पोंड़ीकला में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृत्व वंदना योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र, उज्जवला योजना आदि सेवाओं के प्रदाय हेतु कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही लोगों को सिकलसेल बीमारी तथा उससे संबंधित जांच हेतु जागरूक किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *