रायगढ़, 9 फरवरी 2022/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उपसचिव श्री अशोक चौबे के द्वारा जनपद पंचायत सारंगढ़ के ग्राम पंचायत कुधरी तथा जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत कर्राकोट व पड़कीडीपा में मनरेगा योजनांतर्गत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। उक्त पंचायत का चयन पिछले वर्ष की तुलना में अधिक मानव दिवस सृजित होने के कारणों की जांच निरीक्षण करने हेतु किया गया।
श्री चौबे द्वारा सारंगढ़ विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुधरी ग्राम पंचायत के मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य लोक सेवा केन्द्र से कटेकोनी सीमा तक एवं डबरी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। बरमकेला विकास खण्ड अतंर्गत ग्राम पंचायत कर्राकोट के नया तालाब निर्माण कार्य तथा ग्राम पंचायत पड़कीडीपा के एफआरए अंतर्गत धनीराम/पदुमलाल भूमि समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया है। जिसमें वर्तमान में नियोजित मजदूरों की संख्या, मजदूरों का मांग पत्र, भुगतान हुये औसत मजदूरी दर एवं गोदी का साईज के संबंध में ग्राम रोजगार सहायक एवं तकनीकी सहायक से जानकारी लिया गया है। कार्यस्थल पर नागरिक सूचना पटल का निर्माण किया गया है। ग्राम पंचायत के 7 पंजियों का निरीक्षण भी किया गया एवं आज दिनांक तक सभी पंजियों को अद्यतन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित रोजगार सहायक एवं मेट को दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में अधिक मानव दिवस सृजित होने का मुख्य कारण कोविड काल में मजदूरों का पलायन रूकने से ग्रामीणों में रोजगार की मांग में वृद्धि हुई एवं सामुदायिक कार्य के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के हितग्राहीमूलक कार्य स्वीकृत होने, माइक्रो लेवल का प्लानिंग करने, सिक्योर सॉफ्टवेयर के माध्यम से कार्य स्वीकृति की प्रक्रिया आसान होने इत्यादि के कारण ग्राम पंचायत में अधिक मजदूरी मूलक कार्य कराये गये। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में स्टेट प्रोग्रामर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.पं. सारंगढ़ एवं बरमकेला सहायक परियोजना अधिकारी जि.पं. रायगढ़, तकनीकी समन्वयक जि.पं. रायगढ़, जिला प्रोग्रामर, अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.यां.से.,सारंगढ़, एवं बरमकेला कार्यक्रम अधिकारी ज.पं. सारंगढ़, एवं बरमकेला संबंधित तकनीकी सहायक, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, मेट एवं मनरेगा मजदूर उपस्थित हुये।


