छत्तीसगढ़

लोरमी में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन में लेट लतीफी पर बिफरे कलेक्टर

लालपुरथाना में स्कूल भवन को आकर्षक स्वरूप देने कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

मुंगेली 14 अप्रैल 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने गुरुवार को नगर पंचायत लोरमी और लालपुरथाना में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर लोरमी में आत्मानंद स्कूल भवन निर्माण कार्य में लेट लतीफी देखकर ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर बिफर गए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए पर्याप्त समय देने के बावजूद जो प्रगति दिखनी चाहिए, वो नहीं दिख रही है। कार्य में तेजी लाते हुए आगामी एक माह में निर्माण कार्य को पूरा करें। कलेक्टर ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से है। इसमें लापरवाही एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लालपुरथाना में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन को आकर्षक स्वरूप देने बेहतर कार्ययोजना तैयार कर दो दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाने दो शिफ्ट में कार्य कराएं। संबंधित विभाग के अधिकारी निर्माणाधीन कार्य का नियमित मॉनिटरिंग करें और प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। इस अवसर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *