छत्तीसगढ़

शार्ट वीडियो और सुपर रील्स स्पर्धा की अंतिम तिथि आज

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 31 अगस्त 2023/ मतदाता जागरूकता हेतु शॉर्ट वीडियो और सुपर रील्स प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागी का नाम जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मतदाता सूची में रहना अनिवार्य है। इसमें अंतिम तिथि 1 सितम्बर 2023 तक शामिल हो सकते हैं।  ईमेल. ेंतइपसंेअममच2023/हउंपसण्बवउए इंस्टाग्राम ेंतइपसंेअममच2023 और व्हाटसअप नंबर-9691608380 में प्रतिभागी अपनी जानकारी, वीडियो, इंस्टाग्राम पोस्ट आदि शेयर कर सकते हैं।  

शॉर्ट वीडियोः सुपर शॉर्ट वीडियो के लिए 5001 रुपए, सिल्वर शॉर्ट वीडियो के लिए 3001 रूपए और रनर शॉर्ट वीडियो के लिए 2001 रूपए का नगद ईनाम दिया जाएगा। शॉर्ट वीडियो में मतदाता जागरूकता के संदेश और वीडियो की क्वालिटी में अंक मिलेंगे।

सुपर रील्स सुपर रील्स के लिए 3001 रुपए, सिल्वर रील्स के लिए 2001 रुपए और रनर रील्स के लिए 1001 रूपए का नगद ईनाम दिया जाएगा। रील्स में मतदाता जागरूकता के संदेश, लाईक्स, शेयर, वीडियो की क्वालिटी में अंक मिलेंगे।

  जिन युवक युवती की आयु 18 वर्ष पूरी हो गईए वे सबसे पहले वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाए, फिर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। 11 सितंबर 2023 तक नाम जुड़वाना, हटाना और त्रुटि सुधार कार्य करवा सकते हैं। वोटर लिस्ट के ये सभी कार्य संबंधित मतदान केंद्र या वोटर हेल्पलाइन एप्प से कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *