छत्तीसगढ़

*सेजेस पेंड्रा के विद्यार्थियों द्वारा वैज्ञानिक अवधारणाओं के मॉडल का प्रस्तुतीकरण*

नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश जालान ने किया अवलोकन

      गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, अप्रैल 2023/ राष्ट्रीय अविष्कार अभियान वर्ष 2023 के तहत स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा के विद्यार्थियों द्वारा सोमवार को वैज्ञानिक अवधारणाओं का मॉडल के माध्यम से सहज प्रस्तुतीकरण दिया गया। छत्तीसगढ़ राज्य प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार आयोजित इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा आधुनिक तकनीकों के वैज्ञानिक अवधारणाओं को मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा श्री राकेश जालान ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों के वैज्ञानिक सोंच की तारिफ की। इसका आयोजन शाला के प्राचार्य श्री एलपी डाहिरे के मार्गदर्शन में किया गया।
      कक्षा 11 वीं छात्र पुनीत गुप्ता को विद्युत धारा के मान को कम ज्यादा करने टेस्ला क्वाइल एवं कक्षा 12 वीं छात्र मयंक सोनी को प्रकाश के माध्यम से डाटा के स्थानान्तरण की तकनीक लाई-फाई के लिए प्रथम स्थान, अंकुश केवट को हाइड्रोलिसिस मॉडल एवं साक्षी राठोर को वायुमंडलीय दाब मापन मॉडल के लिए दूसरा स्थान और कक्षा 12 वीं छात्र हर्षित सोनी को पंचम क्रांति मॉडल के लिए तृतीय स्थान प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में श्रेयांश, आदित्य और निर्दोष राठोर ने भी ऊर्जा ग्राम मॉडल का प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री शंकर पटेल अध्यक्ष शाला विकास समिति, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एनके चंद्रा, निर्णायक मंडल के रूप में डाइट पेंड्रा के व्याख्याता श्री के.पी. राव, श्री पी. मुखर्जी और श्री बी वासुदेव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *