छत्तीसगढ़

*जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने धार्मिक संगठनों, समाज प्रमुखों और राजनीतिक दलों से अपील*

*कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक*

           गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, अप्रैल 2023/जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से जिले वासियां से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की है। इस संबंध में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में विधायक डॉ के के ध्रुव सहित विभिन्न समाज प्रमुखों, धार्मिक संगठनों, राजनीतिक दलों, व्यापारिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने कहा की जीपीएम जिले की पहचान हमेशा से शांति प्रिय एवं भाई चारे के रूप में रहा है, इसे बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले फेक न्यूज वायरल हो रहे हैं। इसकी सत्यता जाने बिना आक्रोशित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की खबरों की मॉनिटरिंग के लिए एसपी कार्यालय में मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। इस तरह की खबर संज्ञान में आने पर तत्काल इसकी सूचना एसपी-कलेक्टर को दें। उन्होंने सभी धर्मो और सम्प्रदाय के लोगों को आपसी सामंजस्य और भाई-चारे के साथ मिलजुल कर रहने की अपील की।
             बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल ने बेमेतरा जिले की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस तहत की घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सख्त और गंभीर है। उन्होने सभी संगठनों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे कानून व्यवस्था का पालन करें साथ ही यह भी कहा कि शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने में पीछे नहीं रहेगे। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया में प्राप्त फेक न्यूज की शेयरिंग को रोकना चाहिए, इससे युवा वर्ग जल्दी आक्रोशित होते है, उन्होने सभी समाज प्रमुखों से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने और युवाओं पर नियंत्रण रखने का आग्रह किया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी ने जिले में शांति प्रिय वातावरण बनाए रखने में हर संभव सहयोग का अश्वासन दिया। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा श्री राकेश जालान, नगर पंचायत अध्यक्ष गौरेला श्रीमती गंगोत्री राठौर, जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा, श्री मनोज गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा सहित विभिन्न धार्मिक संगठनों और राजनीतिक दलों तथा व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *