छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने ग्राम बिरकोना में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के नवीन एटीएम का किया शुभारंभ

जिले में बैंकिंग सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है-मंत्री श्री अकबर

कवर्धा, मार्च 2023। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम बिरकोना में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के नवीन एटीएम का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री श्री अकबर ने एटीएम से पैसे भी निकले।
केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने नवीन एटीएम के लिए ग्रामवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि नवीन एटीएम प्रारंभ होने से ग्रामवासियों और आसपास के लोगों को पैसे निकालने दूर नहीं जाना पड़ेगा। इससे किसानों को योजना के तहत राशि निकलने में सुविधा होगी। कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बैंकिग सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बैंकिंग क्षेत्रों में जोड़ते हुए कार्य किए जा रहे है। जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और मजबूत होंगे। उन्होंने बताया की जिले में बैंकिंग सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। वनांचल वासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेंगाखारकला, तरेगांव जंगल और रबेली में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा खोली गई है। जिससे क्षेत्र के हजारों किसान इसका लाभ ले रहे हैं।
केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने इस दौरान शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधान न्याय योजना, सबके लिए राशन कार्ड, तेंदूपत्ता समर्थन मूल्य में खरीदी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना सहित अनेक योजनाओं को लागू किया है। जिससे किसान आर्थिक रूप से सक्षम बन सके। कार्यक्रम में सदस्य क्रेडा आयोग श्री कन्हैया अग्रवाल, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी श्री चोवा साहू, श्री श्याम तंबोली सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *