छत्तीसगढ़

विश्व क्षय दिवस पर दिलाई गई क्षय रोग उन्मूलन की शपथ

  • 24 मार्च से 13 अप्रैल तक विभिन्न गतिविधियों का हो रहा आयोजन
    राजनांदगांव, मार्च 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में राज्य क्षय कार्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार जिले में विश्व क्षय दिवस पर 24 मार्च से 13 अप्रैल 2023 तक यस! वी कैन इंड टीबी थीम पर जिला, विकासखण्ड, पंचायत एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बंसोड द्वारा विश्व क्षय दिवस 24 मार्च 2023 को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को क्षय रोग उन्मूलन के संबंध में शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2023 तक टीबी बीमारी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने जिले में टीबी रोग की उन्मूलन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा टीबी जांच एवं शीघ्र उपचार से टीबी रोग के उन्मूलन किया जा सकता है। उन्होंने नागरिकों से टीबी उन्मूलन में सहयोग करने की अपील की।
    जिला क्षय अधिकारी डॉ. अल्पना लूनिया ने जिले में टीबी रोग की जांच एवं उपचार के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। टीबी रोग के प्रमुख लक्षणों में दो सप्ताह से अधिक खांसी, शाम के समय बुखार आना, वजन घटना, खंखार में खून आना शामिल हैै। टीबी के लक्षण वाले व्यक्ति मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, समीप के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द तथा जिला क्षय केन्द्र में टीबी की नि:शुल्क जांच करवा सकते हैं। यह रोग किसी भी उम्र में किसी भी व्यक्ति को कभी भी हो सकता है। यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में टीबी रोग का नि:शुल्क उपचार किया जाता है। चिकित्सक के निर्देशानुसार निश्चित समयावधि तक टीबी की दवाई लेने से टीबी रोग पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री भूषण साहू, श्री लोचन साहू, श्री केशव देशमुख, श्री भूपेश साहू सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *