छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने 10 वी बोर्ड परीक्षा का किया निरीक्षण

व्यवस्थाओं पर जताई संतुष्टि

अम्बिकापुर 17 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने शुक्रवार को 10 वीं बोर्ड परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कक्षों का मुआयना किया और शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित परीक्षा संचालन पर संतुष्टि जताई। उन्होंने केंद्राध्यक्ष को परीक्षा सम्पन्न होने तक पूरी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने बताया की शुक्रवार को 10 वीं बोर्ड की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 4 कमरों में छात्रों के लिये बैठक व्यवस्था की गई है जिसमें 187 छात्रों में 176 छात्र उपस्थित हैं। परीक्षा केंद्र में छात्रों के लिए आवश्यक मूलभूत व्यवस्था किया गया है। इसके साथ ही दो दिव्यांग बच्चे भी परीक्षा में शामिल हुए जिन्हें सुविधानुसार अलग से व्यवस्था किया गया है। उड़नदस्ता की टीम भी लगातार निरीक्षण कर रही है।
इस दौरान प्राचार्य श्री आरएल मिश्रा, जनपद सीईओ श्री एसएन तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *