ऑनलाईन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 मार्च
रायगढ़, फरवरी 2023/ राजीव गांधी प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 30 अप्रैल 2023 दिन रविवार को पूर्वान्ह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। इसके लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसकी अंतिम तिथि 29 मार्च 2023 रात्रि 12 बजे तक निर्धारित है। ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 30 मार्च से 3 अप्रैल 2023 रात्रि 12 बजे तक है। ऑनलाईन आवेदन पत्र दिए गए लिंक https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail पर अपलोड कर सकते है। उपरोक्त चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र जिले के अनुसूचित क्षेत्र तथा आदिवासी उपयोजन क्षेत्र रायगढ़ जिले अंतर्गत लैलूंगा, धरमजयगढ़, घरघोड़ा, तमनार, खरसिया विकासखण्ड तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति के हो एवं वहां स्थित शाला का विद्यार्थी अध्ययन किया है कि पुष्टि करने के उपरांत पात्रता होने पर आवेदन करें।