आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च तक
बिलासपुर 28 फरवरी 2023/जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को आदिवासी विकास विभाग द्वारा निःशुल्क वाहन चालक एवं मैकेनिक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 तक है। आवेदन करने के लिए आवेदक को जिले का निवासी, गरीबी रेखा की सूची में शामिल, न्यूनतम 8वीं उत्तीर्ण, आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य एवं छ.ग. राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास के सूचना पटल से प्राप्त कर सकते है।