अम्बिकापुर 23 फरवरी 2023/जिला खाद्य अधिकारी श्री रविन्द्र सोनी ने बताया है कि नगर निगम अम्बिकापुर में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के एजेंसी एवं संचालकों द्वारा दो से अधिक दुकान संचालन किये जाने के कारण समर्पित किया गया है। शासकीय उचित मूल्य दुकान आईडी क्रमांक 391001055 एवं 391001067 के नवीन आंबटन हेतु आवेदन 9 मार्च 2023 तक कार्यालय कलेक्टर खाद्या शाखा में आवेदन आमंत्रित किया गया है।
दुकान संचालन हेतु इच्छुक एजेन्सी जो छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के अन्तर्गत संचालन हेतु पात्र है वे अपना आवेदन पत्र विहित प्रारूप में संपूर्ण विवरण एवं दस्तावेज की सत्यापति छायाप्रति के साथ आवेदन पत्र समय सीमा में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।