छत्तीसगढ़

*पतरकोनी में रीपा के तहत अधोसंरचना कार्यों को शीघ्र पूरा करें : कलेक्टर श्रीमती महोबिया*

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 15 फरवरी 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज ग्राम पंचायत पतरकोनी में रीपा के तहत फ्लाइएश निर्माण इकाई अधोसंरचना सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित निर्माण एजेंसी को कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पेन्ड्रा में संचालित सी-मार्ट का अवलोकन किया। सी-मार्ट में ग्राम पंचायत बारी-उमराव के बिहान अंतर्गत पूजा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित स्टेशनरी सामग्री फाइल, नोटशीट पैड और विविध सुविधा सह मूल्य संवर्धन केन्द्र दानीकुंडी द्वारा निर्मित पंच गव्य केश निखार, साबुन, हल्दी, मसाला तथा अन्य स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित अगरबत्ती, फिनाइल, मिट्टी कप, आचार, महुआ स्क्वैश, पुष्यानुग चूर्ण, विष्णुभोग चावल उपलब्ध हैं। इसके बाद कलेक्टर ने कलेक्टोरेट के सामने प्रस्तावित सी-मार्ट स्थल का निरीक्षण कर उसके ड्राइंग डिजाइन, निर्माण प्रक्रिया आदि के संबंध में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री शरद श्रीवास्तव से जानकारी ली। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर.के. खुंटे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *