छत्तीसगढ़

अरपा महोत्सव: जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को विधायक डाॅ. के.के. ध्रुव ने किया सम्मानित*

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 09 फरवरी 2023/ जिला स्थापना दिवस पर अरपा महोत्सव मनाया जा रहा है। अरपा महोत्सव के उपलक्ष्य में आज शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय मैदान पेन्ड्रा में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक डाॅ. के.के. ध्रुव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अरपा महोत्सव में कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, गेड़ी दौड़, संखली, वाॅलीबाल का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू कर पारंपरिक छत्तीसगढ़िया खेलों के प्रति लोगों में मान बढ़ाया है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जिला गठन की तीसरी वर्षगांठ पर 10 फरवरी को आयोजित हो रहे अरपा महोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी विजेता एवं उप-विजेता दलों एवं खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री उत्तम वासुदेव, जिला पंचायत बिलासपुर उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर अजीत श्याम, जनपद पंचायत अध्यक्ष पेण्ड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर.के. खुंटे, श्री मनोज गुप्ता, श्री पंकज तिवारी सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, खेल प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में संखली खेल में पुरूष वर्ग में विजेता गौरेला, उप विजेता पेन्ड्रा, रस्साकसी में विजेता मरवाही, उप विजेता पेन्ड्रा, खोखो में विजेता पेंड्रा, उप विजेता मरवाही, कबड्डी में विजेता पेंड्रा, उप विजेता गौरेला की टीम रहा। इसी तरह वाॅलीबाल में महिला वर्ग में विजेता पेंड्रा, उप विजेता गौरेला, कबड्डी में विजेता मरवाही, उप विजेता गौरेला, खोखो में विजेता पेंड्रा, उप विजेता गौरेला, संखली में विजेता पेंड्रा, उप विजेता गौरेला, रस्साकसी में विजेता पेंड्रा, उप विजेता गौरेला की टीम रही। गेड़ी दौड़ में महिला वर्ग में विजेता अनिता पवार मरवाही एवं उपविजेता सुनीता पेंड्रा, गेड़ी दौड़ पुरूष वर्ग में विजेता करम सिंह पेंड्रा एवं उप विजेता दलबीर सिंह मरवाही रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *