रायगढ़, जनवरी 2023/ जनदर्शन में आज राजस्व, पेंशन, विद्युत, राशनकार्ड, स्वास्थ्य, आवास जैसे विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित कुल 118 आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े ने विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों की जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में भगवानपुर निवासी राजाबाबु ने दिव्यांग श्री पेंशन एवं दिव्यांग कार्ड बनवाने के लिए आवेदन लेकर आए थे। उनका कहना था कि वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से दिव्यांग है, उन्हे दैनिक जीवन के कार्य करनें में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनके आवेदन पर अपर कलेक्टर सुश्री जांगड़े ने समाज कल्याण विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक स्कूल रानी सागर के लिए नवीन भवन स्वीकृत करने के लिए आवेदन किया। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल भवन सुविधाविहीन है जिसके कारण बच्चों को अतिरिक्त कक्ष में बैठाया जा रहा है। जिससे बच्चों के बैठने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर अपर कलेक्टर सुश्री जांगड़े ने डीईओ को स्कूल के जांच निरीक्षण के निर्देश दिए। विकासखंड खरसिया के ग्राम घघरा निवासी नंदिना राठौर ने बताया कि वे अत्यंत गरीब परिवार से आती है, उनके पास आय का कोई साधन नही है। आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए उन्होंने अपर कलेक्टर सुश्री जांगड़े से ट्रायसायकल के लिए आवेदन किया, आवेदन पर उन्होंने समाज कल्याण को कार्र्यवाही के लिए निर्देशित किया।
इसी प्रकार ग्राम बनोरा निवासी श्रीमती कुमारी बाई ने कहा की वे अत्यंत गरीब है, उनका परिवार रोजी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे है, उन्होंने अपर कलेक्टर सुश्री जांगडे से पीएमआवास योजना का लाभ प्रदान करने का आग्रह किया, इसी प्रकार बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं आवेदन लेकर आए थे। जिस पर अपर कलेक्टर सुश्री जांगड़े ने कहा कि पात्रतानुसार पीएमआवास का लाभ प्रदान किया जा रहा है। ग्राम सहसपुरी निवासी श्रीमती पदुमकुंवर ने बताया की वे प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन बनाने का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि मजदूरी नहीं मिलने से जीवन-यापन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए उन्होंने मजदूरी भुगतान के संबध में आवेदन दी। अपर कलेक्टर सुश्री जांगड़े ने डीईओ को जांच कर मजदूरी भुगतान के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।