इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन 10 फरवरी तक आमंत्रित
धमतरी, 13 जनवरी 2023/ उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थाओं में निःशुल्क अध्ययन और कक्षा छठवीं में जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना वर्ष 2023-24 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आगामी 12 मार्च को आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक चयन परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी कक्षा चौथी की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, पालक का आयकरदाता नहीं होने संबंधी प्रमाण पत्र, संस्था का ग्रामीण क्षेत्र में स्थित होने का प्रमाण पत्र अपने स्कूल में 10 फरवरी तक जमा कर सकते हैं। शाला प्रमुख द्वारा विद्यार्थी के आवेदन का परीक्षण कर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 13 फरवरी तक और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा 17 फरवरी तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग कार्यालय में भेजा जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए पालक/विद्यार्थी संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा फोन नंबर 07722-232142 से सम्पर्क किया जा सकता है।