जगदलपुर, 11 जनवरी 2023/ विद्यार्थियों के मध्य संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन 19 जनवरी को जगदलपुर शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में सुबह 9.30 बजे से किया जाएगा।
जिला स्तर पर युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 17 जनवरी के मध्य एक तिथि निर्धारित कर आयोजित की जा रही है। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल के प्रतिभागी संभागस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रभारी कमिश्नर श्री चंदन कुमार ने संभाग के सभी जिलों में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैं।
संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए लोक शिक्षण के संयुक्त संचालक को श्री आर.पी. आदित्य (94241-52005) को नोडल अधिकारी तथा बस्तर संभाग स्तरीय समन्वयक के रूप में उपायुक्त (विकास) बस्तर संभाग श्री बी.एस. सिदार (78040-66683) को नियुक्त किया गया है।