अंतिम चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची प्रकाशित
राजनांदगांव 30 दिसम्बर 2022। पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा- 2022 के परीक्षा परिणाम में मेरिट से चिन्हांकित कुल 45 अभ्यर्थियों दस्तावेज सत्यापन उपरांत चयन समिति द्वारा तैयार की गई पात्र-अपात्र सूची को दावा- आपत्ति के लिए 22 दिसम्बर 2022 से जिले की अधिकारिक वेबसाईट पर प्रदर्शित गई थी। जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा सप्रमाण दावा-आपत्ति प्रस्तुत किया गया। प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण उपरांत प्रकाशन का जिले की अधिकारिक वेबसाईट अंतिम चयन सूची चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची द्धह्लह्लश्चह्य://ह्म्ड्डद्भठ्ठड्डठ्ठस्रद्दड्डशठ्ठ.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर प्रदर्शित की गई है। सभी चयनित अभ्यर्थी अपना चयन आदेश जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 44 में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं।