छत्तीसगढ़

एटीआर क्षेत्र के शिवतराई में 09 जनवरी को लगेगा जनसमस्या निवारण शिविर

कलेक्टर ने जर्जर स्कूलों को शीघ्र मरम्मत करने के दिए निर्देश

समय-सीमा की बैठक सम्पन्न

मुंगेली 28 दिसंबर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अचानकमार टाईगर रिजर्व (एटीआर) क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्रामों के बैगा आदिवासियों के मांगों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु ग्राम शिवतराई में 09 जनवरी को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, आधार कार्ड, राशनकार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, चश्मा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि, छड़ी, पोषण आहार, मुनगा एवं फलदार वृक्षों आदि का वितरण किया जाएगा। कलेक्टर ने ग्राम शिवतराई में शिविर के आयोजन हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने जिले के जर्जर स्कूलों के संबंध में जानकारी ली और अति जर्जर स्कूलों को चिन्हांकित कर मरम्मत हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के पोर्टल में शतप्रतिशत हितग्राहियों की एंट्री शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने ओबीसी छात्रावास के प्रस्तावित सूची, अचानकमार टाईगर रिजर्व (एटीआर) क्षेत्र के निवासियों को वन अधिकार पट्टा के वितरण, कुम्भकारों के लिए जमीन चिन्हांकन, मतदाता सूची रजिस्ट्रेशन, स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की भर्ती, नया बस स्टैण्ड में सीसीरोड निर्माण, आश्रम एवं छात्रावास में सीसीटीवी कैमरा, काॅल सेंटर के लंबित प्रकरणों, धान खरीदी के भोति सत्यापन आदि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के खाताधारको को एटीएम कार्ड का वितरण, शासकीय स्कूलों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के समीप पान गुटखा बेचने वाले के विरूद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने रकबा फौती में त्रुटि सुधार हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *