छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम की प्रारंभिक तैयारियों के लिए ली विशेष बैठक

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन अलर्ट
जिला अस्पताल सहित स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक तैयारियां रखे जाने के दिए निर्देश
जांजगीर 26 दिसंबर 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज अपने कार्यालय कक्ष में कोरोना के संभावित संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की विशेष बैठक ली। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित रखे जाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध बेड की व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता, वेन्टीलेटर, ऑक्सीजन कंस्नट्रेटर, आइसोलेशन वार्ड, आइसोलेशन बेड, जिले में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की अद्यतन स्थिति, स्टॉफ की उपलब्धता, जिले में अब तक लगाए गए बूस्टर डोज और टीकाकरण सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उप स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक तैयारियां रखे जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ को जीवन रक्षक उपकरणों को चलाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी दिए जाने कहा। उन्होंने जिले में आरटीपीसीआर द्वारा प्रतिदिन जांच किये जाने की क्षमता की भी जानकारी ली तथा आगामी समय में कोविड वैक्सीन और बूस्टर डोज लगाए जाने पर रणनीती तैयार करते हुए व्यवस्थित ढंग से कार्य करने कहा। कलेक्टर ने चीन, जापान में फैल रहे कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए जिले में भी कोरोना से बचाव के लिए पूरी गंभीरता से आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने जिले में जीवनदायी उपकरणों को चालाने और कोरोना प्रबंधन प्रोटोकॉल के लिए 27 दिसम्बर को मॉकड्रिल किये जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, भीड़-भाड़ वाले जगह पर जाने से बचने, टीकारकण कराने की अपील की है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर पी सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, डिप्टी कलेक्टर श्री अब्दुल, डीपीएम श्री उत्कर्ष तिवारी उपस्थित थे।
  
जिला प्रशासन के आह्वान से प्रेरित होकर किसानों ने किया 59 हजार 273 क्विंटल पैरादान
जिले में दूसरे चरण में 26 से 30 दिसम्बर तक चलाया जा रहा पैरादान महोत्सव
जांजगीर चांपा 26 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल के मार्गदर्शन में पैरादान महोत्सव का पहला चरण 10 से 15 दिसम्बर तक मनाया गया। किसानों ने गोठान में 59 हजार 273 क्विंटल पैरादान अब तक किया है। अब दूसरे चरण 26 से 30 दिसम्बर के लिए कलेक्टर द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा गांव, गोठान में पहुंचकर किसानों को प्रेरित किया जा रहा है, जिसके बाद किसान गोठान में पैरा पहुंचा रहे हैं।
जिला पंचायत सीईओ डॉ. पटेल ने बताया कि जिला कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा हर स्तर पर किसानों से पैरादान करने का आह्वान कर रहे हैं। जिला प्रशासन की पैरादान को लेकर की जा रही अपील से प्रेरित होते हुए किसानों ने अब तक 59 हजार 273 क्विंटल पैरादान गोठानों में जाकर किया है, जिससे गोठान में गायों के लिए साल भर के लिए पैरा धीरे-धीरे एकत्रित हो रहा है। पहले चरण की सफलता को देखते हुए दूसरे चरण में 26 से 30 दिसम्बर तक किसानों से पैरादान की अपील की जा रही है, जिसमें अधिकारी, कर्मचारी गांव में किसानों को पैरादान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और इस प्रेरणा से प्रेरित होकर किसान गोठान में पैरादान करने स्वस्फूर्त अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।
बढ़-चढ़कर कर रहे पैरादान
जिले में 26 दिसम्बर से दूसरे चरण का पैरादान महोत्सव शुरू हुआ। बम्हनीडीह जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सरवानी, सरहर, दुरपा, बम्हनीडीह गोठान में किसानों ने प्रशासन के आहवान पर पैरा पहुंचाया। इसी प्रकार पामगढ़ विकासखण्ड की ससहा, बिलारी गोठान में किसानों द्वारा पैरादान किया गया। जनपद पंचायत बलौदा की गोठान नवगवां में किसानों ने सहभागिता निभाते हुए पैरादान किया।
खेतों में न जलाए पैरा, करें पैरादान
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने किसानों से खेतों में पैरा न जलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि खेतों में पैरा जलाने से पर्यावरण प्रदूषण होता है, साथ ही गायों को पैरा भी नहीं मिल पाता है। इसलिए सभी किसान खेतों से पैरा को गौठान में पहुंचाएं और पैरादान अभियान में अपनी हिस्सेदारी निभाएं।
जनपद पंचायतवार अब तक हुआ पैरादान
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत अंकलतरा अंतर्गत 10292.66 क्विंटल, जनपद पंचायत नवागढ अंतर्गत 17469.05 क्विंटल, जनपद पंचायत पामगढ़ अंतर्गत 11414.64 क्विंटल, जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत 10590.00 क्विंटल और जनपद पंचायत बलौदा अंतर्गत 9506.85 क्विंटल पैरादान गौठानों में किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *