परिवहन सचिव श्री एस. प्रकाश ने परिवहन कार्यों में आधुनिकीकरण कार्यों का लिया जायजा
*दुर्ग, धमतरी और बालोद के परिवहन कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण
एचएसआरपी फिटमेंट सेंटरों में त्वरित सेवा प्रदान करने के दिए निर्देश
रायपुर, 11 अगस्त 2025/ परिवहन विभाग के सचिव श्री एस. प्रकाश ने आज धमतरी, बालोद एवं दुर्ग के परिवहन कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां किए जा रहे आधुनिकीकरण कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर परिवहन आयुक्त श्री डी. रविशंकर भी उनके साथ थे।
परिवहन सचिव श्री एस. प्रकाश ने धमतरी और दुर्ग के एचएसआरपी फिटमेंट सेंटरों के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद लोगों की समस्याओं की जानकारी ली और फिटमेंट प्रतिनिधियों को त्वरित सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बालोद जिले में प्रस्तावित ड्रायविंग ट्रेनिंग सेंटर का स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसी प्रकार दुर्ग जिले के परिवहन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलगांव में शासन द्वारा ड्रायविंग ई-ट्रैक के निर्माण हेतु आबंटित शासकीय भूमि पर ही नवीन परिवहन कार्यालय का निर्माण कराने कहा।
